Site icon Navpradesh

Teacher Suspended Chhattisgarh : सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के आरोप में शिक्षक निलंबित…डीईओ ने तत्काल कार्रवाई की…

Teacher Suspended Chhattisgarh

Teacher Suspended Chhattisgarh

Teacher Suspended Chhattisgarh : सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) बजरंग दास को सोशल मीडिया पर अमर्यादित राजनीतिक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कदम जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ. दिनेश झा ने भाजपा नेताओं की लिखित शिकायत के आधार पर उठाया।

आरोप क्या हैं?

शिकायत के अनुसार, शिक्षक बजरंग दास ने इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों के फोटो व वीडियो शेयर कर अभद्र एवं अमर्यादित राजनीतिक टिप्पणियां(Teacher Suspended Chhattisgarh) कीं। आरोप है कि इन पोस्ट्स से सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष देवगढ़ उदयपुर अखंड विधायक सिंह और अन्य 13 लोगों ने संयुक्त रूप से की थी।

जांच में क्या निकला?

जांच में प्रस्तुत फोटो और वीडियो के आधार पर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए। डीईओ ने आदेश में इसे-

पदीय गरिमा के विपरीत

अशोभनीय और अशिष्ट आचरण

अनुशासनहीनता

बताते हुए कार्रवाई की।

निलंबन की शर्तें

निलंबन अवधि में मुख्यालय: विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, लुंड्रा

नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा

कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम और सोशल मीडिया गाइडलाइंस के उल्लंघन(Teacher Suspended Chhattisgarh) पर की गई

Exit mobile version