रायपुर/नवप्रदेश। Teacher Promotion Breaking : शिक्षक प्रमोशन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। प्रमोशन के लिए शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। आज कोर्ट में प्रमोशन के मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई फिर से आगे बढ़ गयी है। कल इस मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले आज लंच तक ही कोर्ट में प्रमोशन के मुद्दे पर सुनवाई हुई, लिहाजा लंच के वक्त तक जिस केस का नंबर नहीं आ सका, उसकी सुनवाई कल होगी।
पदोन्नति से जुड़े 6 मामले डबल बेंच में सुनवाई के लिए
शिक्षकों के लिए प्रमोशन का ये इंतजार (Teacher Promotion Breaking) अब काफी लंबा होने वाला है, क्योंकि 15 मई से गर्मी की छुट्टियां होने वाली है, ऐसे में अगली तारीख गरमी की छुट्टी के बाद ही मिलेगी, लिहाजा प्रमोशन से स्टे हटने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अभी 1 से दो महीने का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि प्रमोशन के जुड़े 6 केस होईकोर्ट में सुनवाई के लिए डबल बेंच में है, इन सभी मामलों की सुनवाई एक साथ हो रही है।
अभी करना होगा लंबा इंतजार
पिछले की सुनवाईयों (Teacher Promotion Breaking) में राज्य सरकार की तरफ से नोटिस का जवाब ही नहीं दिया गया था, लिहाजा सुनवाई ही आगे नहीं बढ़ पायी। आज की सुनवाई से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो उम्मीदें भी धाराशायी हो गयी है। केस अगली तारीख के लिए टल गया है। हालांकि जानकार बताते हैं कि अभी केस में तत्काल स्टे हटने जैसी कोई बात नहीं है। अब मामले में बहस होगी और फिर सुनवाई के बाद ही कोई निर्णय होगा।