Site icon Navpradesh

Teacher Made Hostage : पढ़ाने के नाम पर लाई और कराने लगी घर के काम, बच्ची के साथ इस टीचर ने किया ऐसा…

लखनऊ, नवप्रदेश। लखनऊ में एक शिक्षिका पर पढ़ाने के नाम पर घर लाई गई नाबालिग को बंधक बनाकर घरेलू काम करवाने का आरोप लगा है। इसके बाद नाबालिग किसी तरीके से पुलिस के पास पहुंची और आपबीती (Teacher Made Hostage) सुनाई। नाबालिग की कहानी सुनकर हरकत में आई पुलिस ने शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है और जानकारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि शिक्षिका 3 साल पहले बाराबंकी के बरावांन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी। उसकी कोई भी संतान नहीं है। नाबालिग बच्ची को शिक्षिका पढ़ाने के नाम पर घर पर लेकर आई थी। पीड़ित नाबालिग के मुताबिक, उसे पढ़ाने के नाम पर लेकर आई थी लेकिन प्रताड़ित करती थी और घरेलू काम करवाती (Teacher Made Hostage) थी।

पीड़ित नाबालिग का आरोप है कि शिक्षिका जब बाहर जाती थी तो उसे घर में ही बंद कर देती थी, यहां तक पालतू कुत्तों के लिए जबरदस्ती खाना बनवाती थी, कभी-कभी मोबाइल से घरवालों को बात भी करवा देती थी, पढ़ाई के सामान खुद दिलवाने जाती थी लेकिन इसके बावजूद भी प्रताड़ना दी जाती (Teacher Made Hostage) थी।

एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा कि नाबालिग बच्ची को पुलिस ने अपने साथ सुरक्षित रखा हुआ है और माता-पिता को सूचना दी गई है, शिक्षिका को हिरासत में ले लिया गया है और जैसे ही तहरीर मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा के घर पर 8 सालों से बंधक दिव्यांग लड़की को आजाद करवाया गया था। सीमा पात्रा के बेटे आयुष्मान ने घरेलू सहायिका सुनीता पर मां के जुल्मो-सितम की बात अपने दोस्त विवेक को बताई थी. विवेक ने रांची के डीसी को इस बारे में बताया था।

फिर पुलिस ने सीमा के घर से सुनीता को रेस्क्यू किया था। सुनीता के शरीर पर जख्मों के कई निशान दिखे थे। हालांकि इस पूरे मामले पर सीमा ने बताया था कि उन्होंने सुनीता के साथ ऐसा कुछ नहीं किया, उनका बेटा आयुष्मान मानसिक रोगी , उसने उन पर झूठा इल्जाम लगाया था।

Exit mobile version