Site icon Navpradesh

शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 जुलाई को फिर होगी

Dhamtari Professional Examination Board Raipur Teacher Eligibility Test again

Dhamtari Professional Examination Board Raipur Teacher Eligibility Test again

महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में 23 जून को हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई थी

धमतरी/नवप्रदेश। Dhamtari Professional Examination Board Raipur Teacher Eligibility Test again: व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से बीते 23 जून को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा, धमतरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें द्वितीय पाली में उत्तर पुस्तिका विलंब से वितरित किए जाने के कारण परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा फिर से परीक्षा के लिए विकल्प देने का निर्णय लिया गया है।

इसके तहत आगामी 20 जुलाई को (Dhamtari Professional Examination Board Raipur Teacher Eligibility Test again) महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे परीक्षार्थी जो 20 जुलाई को (Dhamtari Professional Examination Board Raipur Teacher Eligibility Test again) आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) को निरस्त माना जाएगा और उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। जबकि जो परीक्षार्थी फिर से परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version