Site icon Navpradesh

Teacher Duty : इन शिक्षकों को 2 घंटे पहले मिलेगी छुट्टी…आदेश कॉपी पढ़ें

Teacher Duty: These teachers will get leave 2 hours before... read order copy

Teacher Duty

रायपुर/नवप्रदेश। Teacher Duty : मतदाता कार्ड नंबर को आधार नंबर से जोडऩे के बीएलओ कार्य में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें कार्यालयीन समय से 2 घंटे पहले छुट्टी मिलेगी। यह लिंकिंग कार्य 17 नवंबर तक होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभावार मतदाताओं का वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक का कार्य बीएलओ के द्वारा जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।

उक्त कार्य के लिए मतदान केंद्र वाले स्कूलों के जिन-जिन शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक कार्य के लिए कार्यालय / संस्था प्रमुख ऐसे शिक्षकों को कार्यालयीन समय से 2 घंटे पूर्व छोड़े। ताकि वोटर आईडी नंबर (ईपिक नंबर) को आधार नंबर से लिंक का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।

2 नवंबर से शुरू कर दिया गया है जो 17 तक पूर्ण करना है। जिला शिक्षा अधिकारी (Teacher Duty) और विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ प्राचार्य, प्रधान पाठक को इस संबंध में पत्र जारी किया है।

Exit mobile version