Site icon Navpradesh

Teacher Breaking : शिक्षकों के समय पर नहीं आने की मिली कई शिकायतें…पढ़ें शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश

Teacher Breaking: Many complaints were received about teachers not coming on time… read strict instructions of the education department

Teacher Breaking

बिलासपुर/नवप्रदेश। Teacher Breaking : स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर अब गाज गिरने वाली है। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने सहायक संचालक सहित जिले के तमाम अधिकारियों को इस संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है शिक्षकों पर नजर रखने के लिए स्कूलों में निरीक्षण तेज किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों को सप्ताह में 10 दिन स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया है। वहीं संकुल प्रभारी को सप्ताह में 5 स्कूलों के इंस्पेक्शन का निर्देश दिया है। निर्देश में यह बातें अहम तौर पर कही गई है कि या तो निरीक्षण का वक्त स्कूल खुलने के वक्त रखा जाए या फिर स्कूल के बंद होने के वक्त।

दरअसल स्कूलों में लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही है कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं, वही स्कूल बंद होने के पहले ही चले जाते हैं। लिहाजा निर्देश में स्पष्ट रुप से स्कूल खुलने और स्कूल (Morning Teacher Breaking) बंद होने के वक्त निरीक्षण करने को कहा गया है।

Exit mobile version