Site icon
Navpradesh

Tattoo On Body : गुस्सा आने पर अजीबो-गरीब टैटू बनवाती है ये लड़की, दर्द से करती है गुस्सा कम

Tattoo On Body,

भोपाल, नवप्रदेश। भोपाल में रहने वाली 27 वर्षीय लड़की को जब गुस्सा आता है तो वो ये अजीब हरकतें (Tattoo On Body) करती है। जब लड़की को गुस्सा आता है या किसी बात पर मूड खराब होता है तो वो लड़की अपने शरीर पर अजीब-अजीब टैटू बनवाने पहुंच (Tattoo On Body) जाती है।

हद तो तब हो गई जब लड़की ने सिर्फ 6 महिने में ही 70 टैटू बनवा लिए।युवती की मनोदशा से परेशान परिजन उसे मनोचिकित्सक (Tattoo On Body) को दिखा रहे हैं।

काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि टैटू से मिलने वाला दर्द उसे अपने होने का एहसास कराता है। युवती खुद भी यह मानती है कि उसकी टैटू बनवाने की आदत उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि वह आवेश (impulsivity) में ऐसा करती है।

अब वह इस गुस्से के बाद टैटू बनवाने की सनक से बाहर आना चाहती है। लकिन लड़की की अब काउंसलिंग की जा रही है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version