रांची, नवप्रदेश। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई।
बताया जाता है कि उनके साथ वीपी स्तर के अधिकारी भी (Tata Steel MD Meets CM) थे। बताया जाता है कि टाटा स्टील के होने वाले निवेश के संबंध में बातचीत हुई है. इसके अलावा खदानों के संचालन को लेकर भी वार्ता हुई है। यह बताया गया है कि झारखंड टाटा की कर्मभूमि रही है। ऐसे में जमशेदपुर में जितना विस्तार होना था हो चुका है।
बाकि कंपनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर निवेश होना (Tata Steel MD Meets CM) है. इस दौरान टाटा लीज के मसले पर भी बातचीत हुई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देने को लेकर सरकार के कानूनों का अनुपालन करने को कहा है ताकि 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी मिल सके।
हालांकि, टाटा स्टील और राज्य सरकार की ओर से दिये गये अधीकृत बयान में कहा गया है कि यह शिष्टाचार मुलाकात हुई है। इसमें कोई खास बातचीत नहीं हुई (Tata Steel MD Meets CM) है।