टाटा ने रिलायंस, अडानी को पछाड़ा, दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में बनाई जगह

टाटा ने रिलायंस, अडानी को पछाड़ा, दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में बनाई जगह

Tata overtakes Reliance, Adani, made a place in the world's top 20 companies,

मुंबई। Tata: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक टाटा समूह ने सभी को पछाड़ दिया है। टाटा समूह ने दुनिया की सबसे नवोन्मेषी 50 कंपनियों की सूची में 20वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में किसी और भारतीय कंपनी को जगह नहीं मिली है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 लिस्ट बुधवार को जारी की गई। सूची कंपनियों को उनके प्रदर्शन, लचीलापन और नवाचार के आधार पर रैंक करती है।

टाटा समूह ने 2045 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है। इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल पहले पायदान पर है, जबकि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला दूसरे नंबर पर है। टेस्ला ने अपने आगे वाली कंपनियों की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है।

इन कंपनियों में अमेरिका की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन तीसरे स्थान पर है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट चौथे और माइक्रोसॉफ्ट पांचवें नंबर पर है। इसके बाद अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना, दक्षिण कोरिया की सैमसंग (सैमसंग), चीन की हुआवेई (हुआवेई) और बीवाईडी कंपनी (सीमेंस) को जगह दी गई है।

शीर्ष 10 कंपनियों में छह अमेरिकी और दो चीनी कंपनियां शामिल हैं। फाइजर इस सूची में 11वें स्थान पर है जबकि स्पेसएक्स 12वें स्थान पर है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा (फेसबुक) पांच स्थान गिरकर 16वें स्थान पर आ गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *