Site icon Navpradesh

केजरीवाल, योगी और मोहन भागवत को जैश ने दी बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरसंघचालक मोहन भागवत को मारने की धमकी दी गई है। यूपी के शामली और उत्तराखंड के रूड़की रेलवे स्टेशनों में मिले दो अलग-अलग पत्रों में यह धमकी दी गई है। साथ ही चि_ी में रेलवे स्टेशन और मंदिरों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद चुनाव आयोग की ओर से योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ जोन के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दी है। मंगलवार को सभी रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शामली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विक्रांत सरोहा के नाम रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र 20 अप्रैल को रेलवे कार्यालय शामली पहुंचा था। पत्र पढऩे के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ थाना शामली आरपीएफ व जीआरपी को भी इसकी जानकारी दी गई। जैश-ए-मुहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा है कि-वह अपने जेहरेदारों की मौत का बदला जरूर लेंगे।
धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने भी दोनों स्टेशनों से धमकी भरे पत्र मिलने की बात कबूली है। उनका दावा है कि इन्हें 21 अप्रैल को जैश के एरिया कमांडर की ओर से लिखा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों पत्रों की लिखावट एक जैसी है।

Exit mobile version