Site icon Navpradesh

Target Killing : बैंक में घुसकर मैनेजर पर बरसाई अंधाधुंध गोलिया…

Target Killing: Indiscriminately fired bullets at the manager after entering the bank...

Target Killing

जम्मू-कश्मी। Target Killing : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां आतंकी लगातर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

अकेले मई के महीने में ही आतंकियों ने हिंदुओं को 7 बार निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जिस बैंक में घुसकर मैनेजर को मारा उनका नाम विजय कुमार है और वह राजस्थान के रहने वाले है। इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घायल बैंक मैनेजर की पहचान विजय के तौर पर की है।

कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा के बैंक प्रबंधक पर आज सुबह आरेह इलाके में आतंकवादियों (Target Killing) ने गोली चला दी। इस हमले में बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु इलाज के दौरान उसे दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। 

घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएं

31 मई- कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या की। 

25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या। 

24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई।

17 मई 2022-  बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे। 
 
12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की।

12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या।
 
9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे। 
 
2 मार्च 2022-  आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत (Target Killing) के सदस्य की गोली मारकर हत्या की।

Exit mobile version