Tarak mehta ka ulta chashma : मौत के बाद भी आ रहे थे फोन
मुंबई/ए.। Tarak mehta ka ulta chashma : लोकप्रिय सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम एक सदस्य के आत्महत्या की खबर सामने आई है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आत्महया करने वाले शख्स का नाम अभिषेक मकवाना है।
अभिषेक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखकों की टीम में से एक थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक ने पिछले हफ्ते ही आत्महत्या की थी। वह सायबर ठगी का शिकार हुआ था। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक के परिवार तथा मित्रों का आरोप है कि उसकी मृत्यु के बाद उसे लगातार फोन आ रहा था। पैसों की मांग की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि अभिषेक ने उसे लोन के लिए गारंटर भी बनाया था। अभिषेक 27 नवंबर को कांदिवली स्थित अपने घर में मृत अवस्था में मिले थे। इस मामले में चारकोप पुलिस ने अचानक मौत को मामला दर्ज किया था। इस मामले में परिजनों के बयान लिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिसन ने उसके ईमेल से फाइनेंशियल फ्राड की बात सामने आई है। उसी प्रकार पुलिस ने भी अभिषेक की सुसाइड नोट में आर्थिक धोखेबाजी का उल्लेख होने की बात कही गई है।

