मिजोरम। मिजोरम के आइजोल जिले में 29 अक्तूबर को बड़ी घटना हुई थी। यहां 22,000 लीटर पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर लॉरी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में अब तक 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
पूरी घटना तुइरियल एयरफील्ड के आसपास के क्षेत्र में हुई थी। मिजोरम पुलिस ने बताया कि लोग टैंकर से गिरे पेट्रोल को इकट्ठा करने के लिए इकट्ठा हो गए थे। इसी दौरान टैंकर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। जिससे 11 लोगों की मौत हो गई।
मिजोरम पुलिस ने बताया कि टैंक लॉरी के पास बीच सड़क पर लाइटर जलाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसने 2 नवंबर को यह कहते हुए अपना अपराध स्वीकार किया कि यह अनजाने में किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
यह घटना तब हुई जब टैंकर से छलक रहे पेट्रोल को लेने के लिए आसपास भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने लाइटर जला दिया, जिससे आग लग गई और भीषण हादसा हो गया।