मुंबई, 7 जुलाई| Tahawwur Rana Confession : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के गहरे रहस्यों पर से अब और परतें हटने लगी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में मौजूद मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में कई गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राणा का रवैया पूछताछ के दौरान काफी कट्टरपंथी रहा। वह अब भी अपनी पुरानी बातों पर अड़ा है, लेकिन उसके द्वारा दिए गए जवाबों से पाकिस्तानी सेना के साथ उसके मजबूत रिश्तों और आतंक नेटवर्क से जुड़ाव की पुष्टि होती है।
पाकिस्तानी सेना का “भरोसेमंद” और गुप्त मिशन में शामिल
राणा ने बताया कि वह 1986 में रावलपिंडी के आर्मी मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के बाद पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन (डॉक्टर) पद पर तैनात रहा। उसने क्वेटा, सिंध, बलूचिस्तान, बहावलपुर और सियाचिन-बालोतरा सेक्टर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सेवाएं (Tahawwur Rana Confession)दीं।
उसका दावा है कि इराक-कुवैत युद्ध के दौरान उसे सऊदी अरब में एक गुप्त मिशन पर भेजा गया था — जिससे यह जाहिर होता है कि वह पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान के लिए कितना रणनीतिक महत्व रखता था।
26/11 साजिशकर्ताओं से रिश्तों की पुष्टि
राणा ने पूछताछ में अब्दुल रहमान पाशा, साजिद मीर और मेजर इकबाल को व्यक्तिगत रूप से जानने की बात कबूली है। ये तीनों ही 26/11 के मास्टरमाइंड माने जाते हैं। साजिद मीर लश्कर-ए-तैयबा का वो ऑपरेशनल हैंडलर है, जिसने भारत में रेकी और टारगेट सिलेक्शन की कमान संभाली (Tahawwur Rana Confession)थी। इन नामों की पुष्टि राणा द्वारा किया जाना भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग है।
हेडली पर भी खुलासे
राणा ने डेविड हेडली के बारे में भी बयान देते हुए बताया कि उसने 2003-04 में लश्कर-ए-तैयबा के साथ तीन प्रशिक्षण कोर्स किए थे। हालांकि, राणा को सभी कोर्स के नाम याद नहीं हैं, लेकिन उसकी स्वीकारोक्ति से हेडली और लश्कर के रिश्तों की गहराई साफ होती है।
विशेषज्ञ क्या मानते हैं?
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि तहव्वुर राणा की स्वीकारोक्तियाँ पाकिस्तान के आतंक प्रायोजित नेटवर्क और 26/11 की गहराई को एक बार फिर सामने लाती (Tahawwur Rana Confession)हैं। यह खुलासे भारत के लिए राजनयिक और रणनीतिक रूप से बेहद अहम हैं, विशेषकर FATF और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को घेरने की दृष्टि से।