मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू खिलाड़ी अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलकर एक साल में कई फिल्मों में काम कर रही हैं। तापसी, अक्षय के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजऱ आने वाली हैं। तापसी पिछले कुछ समय से काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में तापसी की फिल्म गेम ओवर का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था। वह मार्च में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बदला में नजऱ आईं थी वही उनकी फिल्म मिशन मंगल अगस्त में रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा वह अक्तूबर में रिलीज होने जा रही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित सांड की आंख में भी मुख्य भूमिका में हैं। बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जो साल में केवल एक ही फिल्म पर फोकस करते हैं लेकिन तापसी ,अक्षय के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ही साल में कई फिल्मों पर काम कर रही हैं। तापसी ने कहा,”मेरी अक्षय सर के साथ इस बारे में बात हो चुकी है कि इस साल तो मेरी भी चार फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। लेकिन यदि मैं अक्षय कुमार के आधे स्तर पर भी पहुंच पाई तो मुझे लगता है कि मैं वही से रिटायर हो जाऊंगी। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसी चीज़ें हैं, जो तारीफ के काबिल हैं।