Site icon Navpradesh

T20 World Cup : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के बावजदू हारा भारत, नहीं रुक रहा हार का ये सिलसिला

नई दिल्ली, नवप्रदेश। वेल प्लेड टीम इंडिया ! बस एक रन आउट ना होता तो हम जीत गए होते। पर खुदा को शायद यह मंजरू नहीं था।

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में करीबी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई (T20 World Cup) है। भारतीय टीम को 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन के मामूली से अंतर से

हरा दिया। येहार काफी निराशा वाली रही। टीम इंडिया के पास मचै जीतनेका पूरा मौका था लेकिन एक रन आउट से पूरा मामला गड़बड़ा गया और मचै ऑस्ट्रेलिया की झोली मेंजा गिरा। वेसै कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स नेटीम इंडिया को जीत दिलानेकी पुरजोर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो (T20 World Cup) पाई। रन आउट हो गई। इस रन आउट ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया।

भारत की मेंस टीम हो या विमेंस टीम दोनों ही बड़े मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट सेबाहर हो जाते है। जो करोड़ो फेन्स को दिलघाट देदेतेहै। इस समय हारना किसी ब्रेकअप होनेसेकम नहीं है।

भारत टी 20 विश्व कप मेंचौथी बार विश्व कप सेमीफाइनल हारा है। पिछली बार हम फ़ाइनल खेलेथे। वही कंगारू टीम 7वींबार फ़ाइनल मेंपहुंची हैऔर 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा भी कर लिया (T20 World Cup) है।

कंगारुओं ने172 रन का वि शाल स्कोर बनाया-

केप टाउन मेंन्यलू डैंड्स के मदानै पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मेग लेनिगं नेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। कंगारू ओपनर एलिसा हिली (25 रन )और बेथ मनिु (54 रन ) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों नेऑस्ट्रेलियाई टीम को एक सधी हुई शुरूआत दी। राधा यादव नेहिली को 25 के स्कोर पर आउट कर दिया।

जबकि बेथ मनिु (54 रन ) अपनेकरियर का 17वांअर्धशतक र्ध लगाकर शिखा पांडये का शिकार हुई। मनिु नेअपनी पारी में 145.94 के स्ट्राइक रेट सेरन बनाये। जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

साथ ही कप्तान मेग लेनिगं नेनाबाद 49 रन की तजे तर्रार पारी खेली। इसी की बदौलत कंगारुओं ने सिमित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन बना लिए थे। भारत की और सेशिखा पांडये ने 2 विकेट जबकि दीप्ती शर्माऔर राधा यादव नेएक-एक विकेट झटके।

167 रन ही बना सका भारत-

173 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करनेउत्तरी भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट जल्द ही खो दिए। मंधाना,  शैफाली और यास्तिका दहाई का आकड़ां छुए बिना ही आउट हो गई। भारत ने 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए।

फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन ) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन ) नेपारी को संभाला। दोनों नेचौथेविकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन ऐन वक्त पर जेमिमा कैच दे बैठई और कौर रन आउट हो गई।

हालाँकि दीप्ती शर्माऔर स्नेह राणा नेटीम को जीत दिलानेकी कोशिश की, लेकिन यह कोशिश बेकार चली गई। और अतं मेंटीम इंडिया 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। और 5 रन सेकरीबी हार का मुंह देखना पड़ा।

एश गार्डनर र्ड डार्सी ब्राउन नेदो-दो विकेट झटके , जबकि मेगन स्कट और जेस जोनासन नेएक-एक बल्लेबाज को पेवेलियन भेजा। लेकिन इन सब मेंएश गार्डनर र्ड द्वारा हरमनप्रीत कौर का रन आउट सबसे दर्ददायक रहा।

प्लेयर ऑफ़ द मचै –

इन्फॉर्म बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रन आउट करनेवाली आलराउंडर एश गार्डनर र्ड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। गार्डनर र्ड नेपिछलेमचै की बेस्ट रही स्मतिृ मंधाना और राधा यादव को मदानै सेबाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा गार्डनर र्ड नेमात्र 18 गेंदों में 31 रन की धुआं-धार पारी खेली। इस पारी मेंउसने 5 चौके उड़ाये।

Exit mobile version