रायपुर/नवप्रदेश। Swine Flu : राजधानी रायपुर में कोरोना से थोड़ी राहत के बाद अब स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे चार स्वाइन फ्लू की मरीजों की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में दो मरीज़, एक मरीज सुयश हॉस्पिटल और एक का अन्य अस्पताल में का इलाज चल रहा है। इनमें से एक महिला निजी अस्प्ताल में वेंटिलेटर पर है, जबकि 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। करीब तीन साल बाद राज्य में एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
रामकृष्ण हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ गिरीश अग्रवाल ने बताया कि रामकृष्ण हॉस्पिटल में दो मरीज़ इलाज कराने पहुंचे है। जांच कराने के बाद पता चला कि उनको स्वाइन फ्लू है। समय पर इलाज मिलने से एक मरीज़ की हालात अभी स्थिर है। हालत ठीक होने के बाद मरीज को डिस्चार्ज भी किया गया है।
सावधानी सबसे बड़ा उपाय
डॉ अग्रवाल ने कहा कि कितना फैल सकता है इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि एक समय हमने देखा है कि पूरा आईसीयू वेंटिलेटर स्वाइन फ्लू के मरीज़ों से भरा होता था। सावधानी एक बड़ा उपचार है। टीबी, एचआईवी, एनिमिया पीड़ित, बीपी, शुगर के मरीजों के साथ-साथ बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवतियों व बच्चों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, जो सभी बीमारियों से बचाएगी। मास्क पहने, अनावश्यक घरों से न निकलें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें, नियमित हाथ धोएं। सर्दी, जुखाम, खांसी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। दवा लें, खूब गर्म पानी पीएं। सभी फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं। टेस्ट के जरिए ही वायरस की पहचान संभव हो पाती है।