Swachhata Samagra Event Bhopal : नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14 अक्टूबर, मंगलवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला “स्वच्छता समग्र” (Swachhata Samagra Event Bhopal) का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1 बजे समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी उपस्थित रहेंगे।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संकेत भोंडवे ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित विशेष फिल्म प्रदर्शित की जाएगी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के डिजिटल पोस्टर का लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश में शहरी स्वच्छता (Swachhata Samagra Event Bhopal) को नई दिशा देने वाला साबित होगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव संजय दुबे स्वच्छ भारत मिशन और प्रदेश के शहरी विकास रोडमैप की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।
कार्यशाला में सुबह 9 बजे से समानान्तर सत्र के रूप में विस्तृत चर्चा होगी। आयुक्त भोंडवे का प्रारंभिक उद्बोधन “लीगेसी वेस्ट, वायु गुणवत्ता और शहरी स्वच्छता की चुनौतियां” विषय पर होगा। समानान्तर सत्रों में नर्मदा बेसिन, धार्मिक और पर्यटन महत्व के शहरों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन (Swachhata Samagra Event Bhopal) की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र में महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, महापौर जबलपुर जगत बहादुर सिंह, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक इलैया राजा और रेस्पॉन्सिबल ट्यूरिज्म मिशन के निदेशक डीपी सिंह शामिल होंगे।
कार्यशाला के विषय
एक अन्य सत्र में शहरों में लीगेसी अपशिष्ट की स्थिति एवं समाधान पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, आयुक्त नगर निगम इंदौर दिलीप कुमार यादव, आयुक्त ग्वालियर संघ प्रिय और सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विचार रखेंगे।
तीसरे सत्र में शहरों की कार्य योजना, सफाई, सौंदर्यीकरण और छोटे शहरों में विकास की संभावनाओं पर चर्चा होगी। इस सत्र में महापौर भोपाल मालती राय, आयुक्त उज्जैन अभिलाष मिश्रा, आयुक्त भोपाल संस्कृति जैन और आयुक्त सागर राजकुमार खत्री अपने विचार साझा करेंगे।
सफाई मित्रों से संवाद
कार्यक्रम में नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई मित्रों की कुशलता वृद्धि और कल्याण के लिए नगर निगम महापौरों, आयुक्तों और विषय-विशेषज्ञों के बीच संवाद होगा। इस सत्र में सफाई मित्रों को राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान पर चर्चा की जाएगी।
राज्य स्तरीय यह आयोजन न केवल सफाई मित्रों को सम्मानित करेगा, बल्कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी करेगा। “स्वच्छता समग्र” कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक और पर्यावरण संरक्षण को प्रदेश के विकास का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए।