Site icon Navpradesh

Swachh Bharat Mission Negligence : स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, सचिव निलंबित

Gaurela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended

Gaurela-Pendra-Marwahi, negligent food inspector suspended

बलौदाबाजार, 15 मई| Swachh Bharat Mission Negligence : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव में रूचि नहीं लेने पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक शौचालयों के रख -रखाव में कोताही बरतने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत झीपन के सचिव शिवप्रसाद साहु के द्वारा शासन की महत्त्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय के रख- रखाव में किसी प्रकार की रूचि नहीं लेना और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा (Swachh Bharat Mission Negligence)था।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत के द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के भाग दो नियम 4 के तहत ग्राम पंचायत सचिव शिवप्रसाद साहु को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत झीपन का अतिरिक्त प्रभार संजय कुमार वर्मा ग्राम पंचायत सचिव भटभेरा को दिया गया (Swachh Bharat Mission Negligence)है। निलंबन अवधि में शिवप्रसाद साहु का मुख्यालय जनपद पंचायत सिमगा निर्धारित किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Exit mobile version