रायपुर/नवप्रदेश। Teacher Suspend : राजधानी के जेएन पांडे स्कूल के एक शिक्षक और एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल में लगातार अनुपस्थित रहने पर संयुक्त निदेशक ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, बीते दिनों रायपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक के.कुमार ने जेएन पांडेय स्कूल (Teacher Suspend) में अचौक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के कई शिक्षक और कर्मचारी नदारद रहे।
जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान 19 शिक्षक और कर्मचारी बिना जानकारी के ही अनुपस्थित मिले थे। जिनमे विज्ञान के शिक्षक जय कुमार दुबे 8 नवंबर 2021 से बिना जानकारी के ही लगातार अनुपस्थित थे। उन पर लगातार अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों का पालन न करने का आरोप भी है। शिक्षक (Teacher Suspend) के द्वारा अनुशासनहीनता करते पाए जाने पर संयुक्त संचालक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
वहीं स्कूल के सहायक ग्रेड 3 क्लर्क मयंक माथुर 29 अक्टूबर 2021 से लगातार अनुपस्थित पाए जाने के कारण उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। मामले में अन्य 17 शिक्षकों के स्कूल नहीं आने पर संयुक्त संचालक ने कारण बताओ नोटिस भी दिया है।