Site icon Navpradesh

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस ? गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब…

Suspense over Rohit Sharma playing in Sydney Test? Gautam Gambhir gave this answer…

Gautam Gambhir

-वल्र्ड टेस्ट क्रिकेट 2025 में बने रहने के लिए भारत के लिए 5वां टेस्ट बेहद अहम

मेलबर्न। Gautam Gambhir: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अपने अंतिम चरण में है। नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय टीम इस दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेलेगी। वल्र्ड टेस्ट क्रिकेट फाइनल 2025 में बने रहने के लिए भारत के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में शुरू होगा। लेकिन अब चर्चा है कि क्या रोहित शर्मा इसमें खेलेंगे या नहीं। भारतीय टीम के कप्तान के प्रदर्शन को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है और गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया जिससे बहस छिड़ गई है।

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से सीधे पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे? जिस पर गंभीर ने कहा कि इसका जवाब आपको सिक्का उछालने के वक्त मिल जाएगा। रोहित शर्मा कप्तान हैं और टीम में कप्तान का पद पहले से ही तय है। अब ऐसी स्थिति में जब टीम का कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कहे कि उनके खेलने का फैसला टॉस के समय लिया जाएगा, तो मामला थोड़ा गंभीर होने की संभावना है। रोहित के खेलने के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि हम मैच के दिन पिच देखने के बाद प्लेइंग इलेवन तय करेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा के खेल पर सवालिया निशान क्यों?

सवाल ये है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हेड कोच ने साफ जवाब दिया, यानी टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। रोहित शर्मा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए हैं। यानी उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 6.20 है। यह औसत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले दुनिया के किसी भी टेस्ट कप्तान का सबसे कम है। इसलिए टीम मैनेजमेंट रोहित को टीम से बाहर रखने का कड़ा फैसला ले सकती हैं।

आकाशदीप पांचवें टेस्ट से बाहर

गौतम गंभीर ने आकाशदीप की स्थिति बताई। एक सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। आकाश पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर हैं। यह तय है कि टीम में बदलाव होगा।

Exit mobile version