Site icon Navpradesh

निलंबित पटवारी ने नहीं दिया नव पदस्थ पटवारी को चार्ज, जाना पड़ा जेल

जगदलपुर/नवप्रदेश। तहसील कार्यालय के एक निलंबित पटवारी द्वारा नव पदस्थ पटवारी को शासकीय दस्तावेज और चार्ज नहीं देने के चलते जेल की हवा खानी पड़ रही है। अमानत में खयानत के तहत आरोपित पटवारी पर कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि धरमपुरा क्र. 01, विकास नगर निवासी 54 वर्षीय प्रेमकांत पांडे को विगत दिनांक 09 नवंबर 2021 को निलंबित किया गया था. उक्त पटवारी द्वारा नव-पदस्थ पटवारी को हल्का क्र. 30 के शासकीय दस्तावेज जैसे नक्शा, खसरा, बी-1 इत्यादि कई दफा संपर्क करने पर भी नहीं दिया जा रहा था. तत्कालीन तहसीलदार व प्रार्थी पुष्पराज पात्र के आवेदन पर पांडे के विरुद्ध अमानत में खयानात की धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले में निरीक्षक अमित शुक्ला सहित उप निरी. संजय वट्टी, सहा. उप निरी. नीलाम्बर नाग, दिनेश उसेण्डी, मीना यादव, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, मिथलेश सिंह व आशीष ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version