Site icon Navpradesh

Suspended IPS : कड़ी सुरक्षा के बीच जीपी सिंह सामान्य जांच के लिए पहुंचे अंबेडकर अस्पताल

Big Relief To Dismissed IPS GP Singh :

Suspended IPS

रायपुर/नवप्रदेश। Suspended IPS : आय से अधिक संपत्ति के मामलें में जेल में कैद निलंबित IPS जीपी सिंह का आज मेडिकल चेकअप कराया गया। इस रूटीन चेकअप के लिए उन्हें तगड़ी सुरक्षा के बीच जेल के सामने सूबे के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा लाया गया।

जहाँ सिंह ने अपनी बीपी, शुगर समेत आंख, नाक, कान चेक कराया। इसके आलावा स्किन, कार्डियोलाजी और आर्थोपेडिक विभाग के डाक्टरों ने भी उनके स्वास्थ्य की जांच की है। दरअसल कोर्ट में जीपी सिंह के वकील ने स्वास्थ्य की जांच के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर जीपी सिंह के स्वास्थ्य की जांच की गई।

गौरतलब (Suspended IPS) है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुग्राम से गिरफ्तार जीपी सिंह को पिछले एक महीने से कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में रायपुर जेल में हैं। जीपी सिंह के जमानत के लिए उनके वकील ने कोर्ट में दो आवेदन लगाये थे लेकिन जमानत नहीं मिल सकी।

जेल मे जीपी सिंह (Suspended IPS) के परिवार के लोगों से मुलाकात के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है। विशेष कोर्ट ने दोनों आवेदन को किया स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद चेकअप के लिए भेजा गया।

Exit mobile version