-प्रवर्तन निदेशालय दिन में 7 घंटे कर सकेगी पूछताछ
रायपुर/नवप्रदेश। Coal scam IAS Ranu Sahu: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित कोल स्कैम केस मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू को राजधानी रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। निलंबित आईएएस ईडी की रिमांड पर है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ के लिए पांच दिन का समय दिया है। अब निलंबित आईएएस से हर दिन 7 घंटे तक ईडी पूछताछ कर सकेगी।
कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान निलंबित आईएएस रानू साहू (Coal scam IAS Ranu Sahu) के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कोर्ट में कहा ये सब मुझे प्रताडि़त करने के लिए किया जा रहा है। रोते हुए रानू साहू बोली- मैं स्ट्रॉन्ग हूं। वहीं रानू साहू ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है। उसके बाद भी मुझ पर सारे केस एक साथ लगा दिए है। मुझे जेल में रहते 16 महीने हो चुके हैं और एक-दो साल और रह सकती हूं।
निलंबित आईएएस ने लगाया आरोप
कोर्ट रूम में रानू साहू (Coal scam IAS Ranu Sahu) ने कहा मुझे स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। मेरा हेल्थ चेकअप नहीं किया जा रहा है। साहू ने कोर्ट से कहा मुझे सोनोग्राफी और अन्य हेल्थ टेस्ट कराना है लेकिन कई महीनों से मुझे स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।