Site icon Navpradesh

कोंडागांव में पकड़ा गया जासूस कबूतर, पैर में विदेशी भाषा का टैग लगा मिला

Suspected Pigeon Kondagaon: Detective pigeon caught in Kondagaon, foreign language tag found in his leg,

Suspected Pigeon Kondagaon

कोंडागांव/नवप्रदेश। Suspected Pigeon Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है। कबूतर के पैर में विदेशी भाषा का टैग लगा मिला है। जामपदर इलाके में ये कबूतर पकड़ा गया है। पुलिस कबूतर को कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।

ऐसा माना जा रहा है कि नक्सली कबूतर (Suspected Pigeon Kondagaon) के जरिए जासूसी करा रहे हैं। फोर्स की मुस्तैदी के बाद बढ़ते दबाव के कारण नक्सली अपना संदेश साथियों को भेजने कबूतर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कबूतर एकमात्र ऐसा पक्षी है जो हर हाल में अपने मालिक के पास लौटकर आता है। इन्हें कहते हैं. चूंकि ये काफी समझदार और घरेलू होते हैं इसलिए उन्हें प्रशिक्षण देना आसान होता है।

कबूतरों (Suspected Pigeon Kondagaon) की एक प्रजाति, जिसे कहते रेसिंग होमर हैं, एक बेहद खास कबूतर होते हैं। उन्हें इस तरह से ट्रेन किया जाता है कि वे तेजी से उड़े और गंतव्य तक पहुंचकर वापस लौट सकें। पहले और दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान कबूतरों की इसी प्रजाति को एक से दूसरी तरह जासूसी या संदेश पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया गया।

Exit mobile version