नई दिल्ली। दिल का दौरा पडऩे से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज sushma swaraj का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। शाम 6 बजे ट्विट कर सभी का किया था धन्यवाद अचानक तबियत बिगडऩे के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया।
सुषमा स्वराज sushma swaraj का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। दिल का दौरा पडऩे के बाद मंगलवार रात साढ़े 9 से 10 बजे के बीच उन्हें दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज sushma swaraj के निधन पर शोक जताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारतीय राजनीति का एक गौरवशाली अध्याय खत्म हो गया। एक ऐसी नेता जिन्होंने जन सेवा और गरीबों का जीवन संवारने के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, उनके निधन पर भारत दुखी है। सुषमा स्वराज जी sushma swaraj अपनी तरह की इकलौती नेता थीं, वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत थीं।