Site icon Navpradesh

सुशासन तिहार : क्रेडा को मिले आवेदनों पर की गई त्वरित कार्रवाई, हितग्राही हुए खुश

Sushasan Tihar: Immediate action taken on applications received by CREDA, beneficiaries were happy

sushasan tihar 2025

सुशासन तिहार : क्रेडा को मिले आवेदनों पर की गई त्वरित कार्रवाई

सोलर हाईमास्ट लाईट, सोलर पम्प मरम्मत और सोलर ड्यूल पम्प के बदले गए वॉल्व

हितग्राही हुए खुश, कहा सोचा नहीं था इतना जल्द हो जाएगा निराकरण, किया मुख्यमंत्री का आभार

धमतरी / नव प्रदेश। sushasan tihar 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगां की मांग, शिकायत और समस्या संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने और योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सहित जिले में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों की अधिकांश आवेदनों पर त्वरित गति से कार्रवाई भी की गई। इनमें क्रेडा को मिले हाई मास्ट लाईट सुधार के संबंध में दो आवेदन, सोलर पम्प में सुधार करने संबंधी दो आवेदन सहित ड्यूल पम्प के खराब गेट वॉल्व बदलने जैसे आवेदनों का निराकरण किया गया।

सुशासन तिहार (sushasan tihar 2025) में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम डांगीमाचा के कमलेश्वर उईके ने गांव में लगे जल जीवन मिशन के तहत सोलर ड्यूल पम्प के खराब गेट वॉल्व को बदलने संबंधी आवेदन दिया। इस पर विभागीय मैदानी अमले द्वारा सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण कर तत्काल संयंत्र सुधार किया गया और अब सोलर ड्यूल पम्प क्रियाशील हो गया। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। वहीं ग्राम किशनपुरी के पांचूराम ने गांव में लगे सोलर हाईमास्ट लाईन को सुधारने के लिए आवेदन किया। क्रेडा विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने संयंत्र में खराब बैटरियों और लाईट के स्थान पर नये सामग्री बदलकर पूरी तरह क्रियाशील कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को सोलर हाईमास्ट के माध्यम से रात के समय में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।  


इसके साथ ही कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी के लोमश कुमार साहू, चर्रा के श्री तिलक राम ध्रुव, अैर गिरौद के श्री गजेन्द्र कुमार साहू ने भी सोलर पंप और सोलर हाईमास्ट लाईट की मरम्मत के संबंध में सुशासन तिहार में आवेदन दिया। क्रेडा विभाग द्वारा सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई। हितग्राहियों खुश होकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि सुशासन तिहार में उनके आवेदनों का तत्काल निराकरण कर दिया गया है। वे कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आवेदनों का इतना जल्द निराकरण होगा।

Exit mobile version