-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति ग्रामवासियों ने जताया आभार
रायपुर/नवप्रदेश। susan tihar 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत शासन की ओर से आमजनों की समस्या का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सुशासन तिहार के पहले चरण में आमजनों की समस्या को जाना गया और दूसरे चरण में उनका निराकरण तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारी-कर्मचारी जिलेवासियों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
आरंग ब्लॉक के ग्राम कुटेसर के ग्रामवासियों ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया था कि ग्राम में स्थित एक निजी पोल्ट्री फार्म के बदबू से सभी लोग परेशान है। पशु चिकित्सा सेवायें विभाग को यह शिकायत मिलते ही संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें विभाग, डॉ. शंकर लाल उइके ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि पोल्ट्री फार्म के संचालक द्वारा पोल्ट्री अपशिष्ट खुले में रख दिया जाता है। इस पर विभाग की ओर से एसडीएम आरंग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि ग्राम कुटेशर में पोल्ट्री फार्म संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है।
आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को शिकायत मिलते ही उन्होंने संबंधित पोल्ट्री फार्म के संचालक को नोटिस जारी किया। नोटिस प्राप्त होने के बाद संचालक ने अपशिष्ट पदार्थों को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत हमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिला और हमारी समस्या का समाधान किया गया।