मुंबई/नवप्रदेश। सुशांंत (sushant) की मौत (death) से शेखर सुमन (shekhar suman) इतने भावुक हो गए कि उन्होंने एक नारा (slogan) लगा दिया। छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले शेखर सुमन (shekhar suman) ने अभिनेता सुशांत (sushant) सिंह राजपूत की मौत से भावुक होकर ‘बिहार जिंदाबाद’ के नारे लगाये हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (death) हुए एक हफ्ता से अधिक का समय हो गया है।
सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म लेकर एक बहस छिड़ गई है। युवाओं का आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार होने से उभरते सितारे सुशांत ने आत्महत्या की है। अब इसी बीच शेखर सुमन ने भी सुशांत की मौत पर अपना रिएक्शन दिया है।
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत को लेकर सलमान खान व करण जोहर पर भी आरोप लगाए हैं। हालांकि इन आरोपाें पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सलमान खान ने अपने फैन से अपील की थी कि वे सुशांत के चाहने वालों व उनके परिवार के साथ खड़े रहे। और जिस भाषा का इस्तेमाल उनकी ओर से किया गया है, उसे नजरअंदाज कर दें।
शेखर ने ये लिखा ट्वीट में
शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहने वालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गये हैं। पाखंडी लोग उजागर हो गए हैं। बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सज़ा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबादÓ।