Site icon Navpradesh

BREAKING: Sushant Case की जांच CBI ही करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से…

sushant case, cbi investigation, supreme court, navpradesh,

sushant case, cbi investigation, supreme court,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। सुशांत केस (sushant case) की जांच अब सीबाीआई (cbi investigation) करेगी। सुप्रीम कोर्ट (suprme court) ने स्पष्ट कर दिया है कि सुशांत केस की जांच सीबीआई (cbi investigation) ही करेगी। जस्टिस ऋषिकेष राय की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया है।  

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से भी कहा है कि वह जांच में सीबीआई (cbi investigation) को जांच में सहयाेग करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत केस (sushant case) की सीबीआई जांच की बिहार सरकार की मांग सही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत की बहन ने कहा है कि हमारी जीत हुई है।

 बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में िरया चक्रव्रती उनके भाई व अन्य को आरोपी बनाया गया है। सुशांत केस को लेकर बिहार व महाराष्ट्र की पुलिस आमने-सामने थी।

 बिहार पुलिस मामले की जांच करने के लिए  मुंबई गई थी, लेकिन बिहार पुलिस का कहना था कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में उनका कोई सहयाेग नहीं किया। इसके साथ ही सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि सुशांत केस की जांच सीबीआई ही करेगी और दोनों राज्यों की पुलिस का इसमें हस्तक्षेप नहीं होगा। बल्कि उन्हें सीबीआई को जांच में मदद करनी होगी ।

Exit mobile version