एर्नाकुलम/ए.। कोरोना काल में कई आश्चर्य (surprise) सामने आ रहे हैं। आश्चर्य का ताजा मामले में एक शव (dead body) की फोटो खींचने के लिए जाने पर फोटोग्राफर (photographer) को शव से आवाज सुनाई आने लगी।
जी हां फोटोग्राफर (photographer) के सामने अचेत पड़ा शरीर बोलने लगा। मामला केरल के एर्नाकुलम का है। फोटोग्राफर टॉमी थॉमस को अर्नाकुलम जिले के कलामासरी परिसर के अदाथाला पुलिस ने बुलाया था।
मृत समझे गए व्यक्ति का नाम शिवदासन है। शिवदासन को मृत समझ पुलिस आगे की कार्रवाई करने वाली थी। थॉमस जब मृत शरीर (dead body) की फोटो खींचने के लिए उसके पास गया तो उसे आवाज आने लगी। यह अपने आप में आश्चर्य (surprise) था। थामस ने पुलिस को इसके बार में जानकारी दी। इसके बाद पता चला की शिवदासन जिंदा है। फिलहाल शिवदासन का त्रिशुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शिवदासन किराए के घर में अकेले ही रहता था। रविवार को शिवदासन के घर से विचित्र गंध आने लगी। जिसके कारण पड़ोसी वहां गए। तब उन्होंने शिवदासन को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद यह पूरी घटना घटी।
48 वर्षीय टॉमी ने बताया कि वह पिछले 25 साल से पुलिस के लिए फोटोग्राफी का काम कर रहा है। पुलिस ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर का अटैक आ जाने से शिवदासन जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खून निकलने लगा।