सूरत । गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला के कोचिंग सेेंटर में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग की चपेट में आने से दम घुटने तथा बचाव के लिए कोचिंग सेंटर के चौथे माले से कूदने के कारण मरने वालों छात्रों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि आग की वजह से कई छात्र जलकर राख हो गए, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला इमारत में हुए हादसे में 23 छात्रों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था। यहां पहुंचने के लिए लकड़ी की सीढ़ी बनाई गई थी। गुजराज के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस अग्रि दुर्घटना के बाद क्षेत्र का दौरा कर राहत व बचाव के निर्देश दिये हैं। वहीं इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा शासन की ओर से दिये जाने के निर्देश दिये गए हैं। इस दुर्घटना की जांच के निर्देश भी दिये गए हैं जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर शहरी विकास विभाग सचिव को शासन को उपलब्ध कराना है।