Site icon Navpradesh

दो ग्रामीणों को जंगली भालू ने किया जख्मी, तेंदूपत्ता तोडऩे गई महिला भी बनी शिकार

नवप्रदेश संवाददाता
सूरजपुर। जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण करने गए महिला समेत दो ग्रामीणों को जंगली भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों घायलों को सूरजपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मामला सूरजपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ का है।
इस संबंध में ओडग़ी जनपद पंचायत के सभापति राजेश तिवारी ने बताया कि कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर निवासी मुन्नी बाई पति रामविलास राजवाड़े 35 वर्ष और ग्राम पंचायत चपदा निवासी राम नारायण सिंह पिता राजनाथ सिंह 60 वर्ष रामपुर से लगे पहरी जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए गए थे। सुबह करीब 8:30 और 9:00 के मध्य जंगली भालू ने महिला पर हमला बोल दिया। पास में राम नारायण सिंह भी तेंदूपत्ता संग्रहित कर रहे थे। महिला की आवाज सुनकर जब राम नारायण सिंह ने भालू को भगाने की कोशिश की तो भालू ने राम नारायण सिंह पर भी हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मुन्नी बाई और राम नारायण सिंह को अन्य ग्रामीणों के सहयोग से ओडगी चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जंगली भालू को यदि ग्रामीणों द्वारा नहीं भगाया जाता तो वह भालू इनकी जान भी ले सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य आज से ही शुरु हुआ है और आज पहले दिन ही ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण का सामना जंगली जानवरों से हो गया।

Exit mobile version