Site icon Navpradesh

Surajpur Forest Rest House : रेस्ट हाउस में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल, डिप्टी रेंजर और वनपाल निलंबित

Surajpur Forest Rest House

Surajpur Forest Rest House

सूरजपुर जिले के कुमेली पर्यटन स्थल स्थित वन विश्राम गृह में अश्लील नृत्य (Surajpur Forest Rest House) के वीडियो प्रसारित होने के मामले में वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रकरण में लापरवाही बरतने और समय रहते उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं देने के आरोप में उप वन क्षेत्रपाल रविचन्द्र तिवारी तथा वनपाल सेलेस्टिना लकड़ा को सरगुजा वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक दिलराज प्रभाकर द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

मामले (Surajpur Forest Rest House) में तत्कालीन वन परिक्षेत्राधिकारी रामचंद्र प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान में वे दंतेवाड़ा जिले में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान ही यह आपत्तिजनक आयोजन हुआ था। जांच में यह भी सामने आया है कि उस समय प्रभावशाली और रसूखदार लोगों द्वारा वन विश्राम गृह का उपयोग अय्याशी के लिए किया जाता था।

विभागीय जांच में यह तथ्य उजागर हुआ है कि यह अश्लील आयोजन करीब दो वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी जानकारी जानबूझकर उच्चाधिकारियों को नहीं दी। इस लापरवाही के चलते विभाग की छवि को गंभीर क्षति पहुंची है।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आयोजन के लिए बाहर से युवतियों को बुलाया गया था और देर रात तक कार्यक्रम चला। इसमें कुछ जनप्रतिनिधियों और प्रभावशाली लोगों की मौजूदगी भी सामने आई है। इन तथ्यों के आधार पर अब एसडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपुर के डीएफओ डीपी साहू ने वीडियो में नजर आ रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने के लिए एसपी सूरजपुर को पत्र लिखा है। पुलिस स्तर पर भी जांच शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।

और भी अधिकारियों-कर्मचारियों पर हो सकती है कार्रवाई

जांच में यह भी सामने आया है कि कुमेली वन विश्राम गृह में लंबे समय से नियमित निगरानी का अभाव रहा, जिसके चलते इसका लगातार दुरुपयोग होता रहा। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद और भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर कुमेली पर्यटन स्थल स्थित वन विश्राम गृह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेस्ट हाउस के भीतर फर्श पर बैठे लोगों के सामने अर्धनग्न युवतियां अश्लील गानों पर नृत्य करती दिखाई दी थीं। यह विश्राम गृह रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है और अपने जलप्रपात व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।

वीडियो (Surajpur Forest Rest House) सामने आने के बाद आरोप लगे कि यह विश्राम गृह लंबे समय से रात के समय अय्याशी का अड्डा बना हुआ था, जहां शराबखोरी, अश्लील नृत्य और जुए जैसी गतिविधियां संचालित होती थीं। क्षेत्रवासियों के अनुसार यह सिलसिला पिछले तीन से चार वर्षों से चल रहा था। मामला उजागर होने के बाद रेस्ट हाउस की जिम्मेदारी को लेकर वन विभाग और वन विकास निगम के बीच आपसी खींचतान भी सामने आई थी।

Exit mobile version