Site icon Navpradesh

जमीन विवाद पर भाजपा नेता की तब्बल मारकर हत्या…….महिला समेत तीन हिरासत में

सूरजपुर ।  जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पसला में जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता की तब्बल से हमला कर ग्रामीण दंपति ने हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में महिला समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी को फरार बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि ग्राम पसला निवासी सुखम साय राजवाडे का गांव के ही राजेश देवांगन से जमीन संबंधी विवाद था। गुरुवार को जब राजेश देवांगन और उसका परिवार विवादित जमीन पर खेती कर रहे थे तो सुखम राजवाड़े अपने चाचा कृष्णा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे, न्यायालय के फैसला सुखम राजवाड़े के पक्ष में होने के बावजूद उक्त भूमि पर की जा रही खेती पर आपत्ति की तो आरोपी पक्ष से राजेश और उसकी पत्नी विमला बाई व अन्य लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और तब्बल से सुखम राजवाड़े पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुखम राजवाड़े ग्राम पसला में भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version