Site icon Navpradesh

रेड नदी के डेंजर जोन में लगा प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड, सिंचाई विभाग ने की घेराबंदी

नवप्रदेश संवाददाता
सूरजपुर। नगर के उत्तरी सीमा पर प्रवाहित रेणनदी के नौकाघाट में दो मासूमों की जल समाधि के बाद जिले के कलेक्टर के आदेश पर डेंजरजोन को सिंचाई विभाग द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगाकर सुरक्षित कर दिया है।
गौरतलब है कि नौकाघाट में अब तक 8 मासूमों की जान जा चुकी है। यह क्षेत्र जन सामान्य के लिए जानलेवा बना हुआ है यहां स्थित पथरीली चट्टान के नीचे सुरंग बन जाने और जल क्रीड़ा के दौरान मासूमों और नवयुवको के फंस जाने से आए दिन कोई न कोई जल समाधि की घटना प्रकाश में आती रही है। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने दो मासूमो की जल समाधि के बाद इस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए सिंचाई विभाग को सूचना पटल लगाने और सीमेंट पोल लगाकर तार से घेराबंदी करने के निर्देश जारी किए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग ने इस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में बोर्ड लगाकर चिन्हित कर दिया है और घेराबंदी का कार्य चालू है। सूचना पटल लगाने के बाद सूरजपुर तहसीलदार नंदजी पांडेय ने प्रतिबंधित क्षेत्र का मुआयना किया और घेराबंदी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आसपास की ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय को इस डेंजरजोन में एहतियात सुरक्षा बरतने की अपील हेतू निर्देश जारी किए हैं।

Exit mobile version