नवप्रदेश संवाददाता
सूरजपुर। नगर के भैयाथान रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में बीती रात आग लग गई, जिससे होटल व्यवसायी को करीब 20 लाख से भी अधिक की क्षति होने का अनुमान है। घटना के वक्त होटल व्यवसाई सपरिवार होटल के पीछे स्थित घर में सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे के बाद नगर के भैयाथान रोड स्थित प्रतिष्ठित गोलू स्वीट्स के अंदर शॉर्ट सर्किट हुई और शार्ट सर्किट से लगी आग होटल के अंदरूनी हिस्से में फ़ैल गई। जब तक होटल मालिक की नजर आग की लपटे या निकलते धुंए पर पड़ती तब तक होटल के अंदर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। होटल व्यवसाई दीपक गुप्ता ने बताया कि रात करीब 1 से 2 बजे के बीच घर के सदस्य किसी कार्य से आंगन में निकले थे। उसी दौरान उनकी नजर होटल के प्रथम तल में निकलते धुंए पर पड़ी और उन्होंने परिजनों को जगाया परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए होटल के आगे और पीछे के दरवाजे को खोला और ग्लास पार्टीशन को तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग पर नियंत्रण तो होटल मालिक व स्थानीय नागरिकों ने करीब 2 घंटे में पा लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, होटल का अधिकांश सामान और उपकरण जलकर राख हो चुके थे। इस आगजनी की घटना में होटल में लगे 9 फ्रिजर, फर्नीचर, मिष्ठान के अलावा फाल्स सीलिंग, विद्युत लाइट, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कुर्सी टेबल और काउंटर समेत अन्य सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गए। होटल व्यवसाई ने वैसे तो क्षति का मूल्यांकन नहीं किया है, लेकिन प्रथम दृष्टया उन्होंने 20 से 25 लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया है।