Site icon Navpradesh

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जिलानी ने फैसले पर जताया असंतोष

supreme court, verdict, zafayab jilani, dissatisfaction, navprasdesh,

sunni waqf board lawyer zfaryab jilani

नई दिल्ली /नवप्रदेश। अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले (supreme court verdict) पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी (zafayab jilani) ने असंतोष (dissatisfaction) व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा वे तय करेंगे कि आगे क्या करना है। जिलानी ने पत्रकारों से कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। पर हम इससे संतुष्ट नहीं  (dissatisfied) है और आगे क्या कदम उठाने हैं इसके बारे में तय करेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘हम राष्ट्र से शांति व सद्भाव कायम रखने की अपील करते हैं।’

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिए अपने फैसले (supreme court verdict)  में कहा है कि विवादित भूमि रामलला विराजमान को दी जाती। यानी यहां मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं शीर्ष अदालत ने सरकार को मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही अलग 5 एकड़ जमीन देने के लिए कहा है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी (zafayab jilani) ने इस पर असंतोष (dissatisfaction) व्यक्त किया है।

Exit mobile version