Site icon Navpradesh

बेहद अहम होगा कल का दिन, सुप्रीम कोर्ट दे…

supreme court, sabarimala temple, rafale deal, will give verdict, navpradesh,

file pice

रहा इन दो अहम मामलों पर फैसला

नई दिल्ली/नवप्रदेश। गुरवार का दिन सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के लिहाज से बेहद अहम होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट गुुरुवार को सबरीमाला मंदिर (sabarimala temple ) व राफेल मामले (rafale deal) में फैसला सुनाएगा (will give verdict) ।

उच्चतम न्यायालय सबरीमला और राफेल सौदा मामलों में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर अपना निर्णय सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर बुधवार को दो अलग-अलग नोटिस जारी करके दोनों मामलों को फैसले के लिए गुरुवार को सूचीबद्ध किये जाने की जानकारी दी गयी है।

जानें किस मामले पर कौन देगा फैसला

सबरीमाला मंदिर

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ सबरीमला मंदिर (sabarimala temple) में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के आदेश के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनायेगी (will give verdict) । संविधान पीठ में न्यायमूर्ति गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा शामिल हैं।

राफेल डील

वहीं मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय पीठ राफेल लड़ाकू विमान सौदे (rafale deal) के मामले की स्वतंत्र जांच न कराये जाने के फैसले के खिलाफ पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा एवं अन्य की पुनर्विचार याचिका पर फैसला देगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल एवं न्यायमूर्ति के एम जोसेफ शामिल हैं।

Exit mobile version