Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : सुप्रीम कोर्ट ने फ्री रेवड़ी कल्चर पर चिंता व्यक्त की

Supreme Court expressed concern over free rave culture

Supreme Court expressed concern over free rave culture

Supreme Court expressed concern over free rave culture: कहते है न कि चिंता से चतुराई घटे दुख से घटे शरीर…। इसलिए समझदारी इसे में है कि व्यर्थ की चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए। फ्री रेवड़ी कल्चर को ही लें सभी इस पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर चुनाव आयोग तक सबने समय समय पर मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर चिंता जाहिर की है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है।

जिनपर फ्री रेवड़ी कल्चर को खत्म करने की जिम्मेदारी है। वे इस पर चिंता जता रहे हैं ऐसे में बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा कौन?

Exit mobile version