ठाणे/नवप्रदेश। अंधविश्वास (superstition) व एक तांत्रिक (occultist) के फेर में आकर एक महिला (woman) ने तीन लड़को के साथ मिलकर कुछ ऐसा काम किया कि जिसको सुनकर इंसान की रुह कांप जाए। दरअसल तांत्रिक ने 27 साल की महिला (woman) को बताया कि उसके चाचा व चाचा की मां यानी दादी के शरीर में प्रेतात्मा प्रवेश कर गई।
उनके शरीर से प्रेतात्मा भगाने के लिए महिला ने परिवार के ही तीन लड़कों के साथ मिलकर अपने चाचा (uncle) व चाचा की मां यानी दादी (grandmother) को पीट पीटकर मार डाला (kill)। मामला ठाणे जिले के अटाली गांव का है। मृतकों के नाम पंडरीनाथ व उसकी मां चांदूबाई है। पुलिस ने तांत्रिक के समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पंडरीनाथ की भतीजी कविता तारे, भतीजे विनायक और पंडरीनाथ के 17 साल के लड़के तांत्रिक के संपर्क में आए, जिसका नाम सुरेंद्र पाटील है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तांत्रिक ने उन्हें बताया कि कविता का शरीर के शरीर में सुपरनैचुरल पॉवर है। जबकि उसके चाचा व दादी के शरीर में प्रेतात्मा है। तांत्रिक (occultist) ने उन्हें बताया कि किस तरह उनके चाचा (uncle) और दादी (grandmother) के शरीर से बुरी आत्मा को निकालना है।
इसके बाद कविता ने अंधविश्वास (superstition) के चक्कर में आकर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने चाचा व दादी के शरीर पर हल्दी लगाकर पीट-पीटकर मार डाला (kill)। इस बीच पुलिस ने तांत्रिक के समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।