रायपुर-दुर्ग आने-जाने वालों को होगी परेशानी, रोजाना गुजरती हैं करीब 25 हजार गाड़ियां
रायपुर/दुर्ग/नवप्रदेश। Supela Over Bridge Will Closed : राजधानी रायपुर और इस्पात नगरी दुर्ग को जोड़ने वाले सुपेला ओवर ब्रिज में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर-दुर्ग को जोड़ने वाला सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज आज सोमवार से 8 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पर बने इस ब्रिज में मेंटेनेंस के चलते 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आवाजाही प्रभावित रहेगी।
बता दें कि सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज NH-53 पर बना है। यह नेशनल हाईवे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा सहित राज्य राज्यों को जोड़ता है। डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज से हर दिन रायपुर से भिलाई और भिलाई से रायपुर के लिए लगभग 25 हजार गाड़ियों का आना जाना होता है। इसमें ज्यादातर गाड़ियां हैवी और फोर व्हीलर होती हैं।
फ्लाई ओवर ब्रिज को बंद कर देने से ब्रिज के नीचे छोटी गाड़ियों को आने-जाने के लिए जो सर्विस रोड बनाई गई है, उसपर वाहनों का लोड बढ़ जाएगा। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। हाईवे के मार्ग का प्रयोग करने से बचें।