Site icon Navpradesh

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में समर कैम्प का शुभारंभ

Summer camp inaugurated at Swami Atmanand Government English School

Summer camp at Swami Atmanand School

महासमुंद। Summer camp at Swami Atmanand School: छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प आयोजन करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में 5 मई से 16 मई तक चलने वाले समर कैम्प का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य अमी रूफस एवं स्टाॅफ, पालक की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रमोद कुमार कन्नौजे, विकास यादव, दिव्येश वाणी उपस्थित थे।

प्राचार्य अमी रूफस ने बच्चों को संबोंधित करते हुए कहा कि समर कैम्प का भरपूर लाभ उठाईये। यहां आपको बहुंत कुछ सीखने को मिलेगा। समर कैम्प का समय सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रखा गया है, जिससे गर्मी में विद्यार्थियों को असुविधा न हो।

समर कैम्प में विद्यार्थियों को प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां कराई जावेगी जिससे बच्चे बोर न हों। इसमें स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम के छात्र भी भाग ले रहें। समर कैम्प में विद्यार्थियों को जो गतिविधियां कराई जावेगी उसमें मुख्य रूप से योगा, म्यूजिक एण्ड डांस, खेल एवं गेम्स, आर्ट एवं क्राफ्ट, वैदिग गणित, ऑरगेमी, क्ले आर्ट, सुडोकू, पर्सनाॅलिटी डवलपमेंट, आदि गतिविधियां कराई जावेगी।

समर कैम्प में संस्था के शिक्षक नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, अंशुमाला बारिक, रौनक अग्रवाल, अंजू चंद्राकर, ध्रुति श्रीवास्तव, पूर्णिमा चंद्राकर, प्रेम यादव, अंजली कहार के द्वारा समर कैम्प का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजे ने की। समर कैम्प में संस्था के प्रकाश साहू, मोहन कन्नौजे, झम्मन साहू, दुर्गा मानिकपुरी, माहेश्वरी पटेल का भरपूर सहयोग रहा है।

Exit mobile version