Site icon Navpradesh

मुखबिरी का शक: सुकमा में नक्सलियोंं ने कर दी ग्रामीण की हत्या

sukma, naxals, villager, kill, navpradesh,

naxals file pic

सुकमा/नवप्रदेश। सुकमा (sukma) जिले में नक्सलियों (naxals) ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण (villager) की हत्या (kill ) कर दी। मृतक जिले के जगरगुंडा गांव का है और उसकी पहचान सुदाम हुंगा के रूप में हुई है।

नक्सलियों (naxals) ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में सुकमा (sukma) जिले के ग्रामीण (villager) सुदाम की रविवार रात को हत्या (kill) कर दी। नक्सलियों ने सुदाम का करीब हफ्तेभर पहले अपहरण किया था। वहीं रविवार रात को नक्सलियों ने उसकी हत्या कर गांव के कामापारा इलाके में उसका शव फेंक दिया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने यह जानकारी दी। सिन्हा ने यह भी बताया कि नक्सलियों ने शव के पास पर्चा फेंका है और उसमें लिखा है कि सुदाम नक्सलियों का मुखबिर था।

Exit mobile version