Site icon Navpradesh

Sukma : नक्सलियों के IED ब्लास्ट में नाशिक के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद

sukma naxal ied blast, maharashtra jawan martyred in sukma, navpradesh,

sukma naxal ied blast, maharashtra jawan martyred in sukma,

सुकमा/नवप्रदेश। सुकमा (Sukma naxal ied blast) के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए जबकि बटालियन के 7 अन्य जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने अरबराज मेट्‌टा की पहाड़ियों पर आईईडी ब्लास्ट किया।

घटना की जगह  चिंतागुफा के उत्तर पश्चिम में 9 किमी और बुर्कापाल बेस कैंप से 6 किमी पश्चिम में स्थित है। सुकमा (sukma naxal ied blast) के एडिशनल एसपी श्री शर्मा ने नवप्रदेश को यह जानकारी दी।  

धमाके में सेकंड इन कमांड दिनेश और असिस्टेंट कमांडेंट निितन भालेराव समेत 206 कोबरा के 7 अन्य जवान घायल हो गए। मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल  पहुंचाया गया। बाद में सभी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया।

लेकिन सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव ने दम  तोड़ दिया। उन्होंने रायपुर में तड़के करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली। सुकमा (sukma naxal ied blast) में शहीद भालेराव महाराष्ट्र के नाशिक के मूल निवासी थे। रायपुर में जिन 7 जवानों का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शर्मा ने बताया कि रविवार को चिंतलनार, बुरकापाल चिंतागुफा बेसकैंप से कोबरा, एसटीएफ तथा डीआरजी के जवानों ने एंटी ऑपरेशन शुरू किया था।    

Exit mobile version