Site icon Navpradesh

Sukma Health Inspection : बीमारियों से पहले व्यवस्था का इलाज…सुकमा कलेक्टर ने स्वास्थ्य तंत्र को दी नई दिशा…

Sukma Health Inspection

नवप्रदेश, सुकमा, 8 जुलाई| Sukma Health Inspection : जिलें की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जहा एक और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव कोंटा पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया तो दूसरी और डिप्टी कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है और दौरे व निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे है।

मंगलवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव विकासखण्ड कोंटा में स्थित चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों, परिजनों एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये लोगों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उल्टी-दस्त और डेंगू-मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों और गुटखा व तम्बाकू खाने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूला (Sukma Health Inspection)जाये। कलेक्टर ने चिकित्सालय मे निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों, अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा मे मरीजो के बढ़ते संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन कांउटर के विस्तार एवं ऑपरेटरो की संख्या में वृद्धि करने कहा। उन्होंने अस्पताल में मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्र में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सालय परिसर मे वर्तमान मे प्रक्रियाधीन निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर निर्माण एजेंसीयों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सफाई को दुरुस्त करे

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने अस्पताल की सफाई दुरुस्त कराने एवं कैम्पस को स्वच्छ बनाने पर खासा ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों के विलम्ब से आने की प्रवृत्ति पर भी लगाम कसने और नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं को रोगियों के हित में और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

समस्त जांच हो ताकि मरीज भटके नहीं

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने एस.एन.सी.यू. एवं अति आवश्यक अन्य विभागों में विद्युत कटौती के दौरान पॉवर बेक-अप की वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा जिससे भर्ती मरीजों के चिकित्सकीय कार्य प्रभावित ना हो। उन्होंने पैथोलैब में शासन द्वारा निर्धारित समस्त जांच सुनिश्चित करने कहा ताकि मरीजों को बाहर भटकना ना (Sukma Health Inspection)पड़े।

उन्होंने डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुधारने के संबंध में संबंधित चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चो के माताओ को भी आवश्यकतानुसार प्रोटीन डाईट देने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीएमओ और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version