- मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान पर एसपी ने आरती कर किये दर्शन, बुजुर्गों से भी लिया आशीर्वाद
सुकमा। सुकमा जिले के गोरली पंचायत के नयनार में उस वक्त सुकमा एसपी का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठान के अंतिम दिन अम्मा भगवान के दर्शन करने एसपी डीएस मरावी गांव पहुंचे ग्रामीण उन्हें लेने गाजे बाजे ढोल के साथ पहुंचे मामला पहना कर स्वागत भी किया । एसपी मरावी ने आरती कर अम्मा भगवान के दर्शन किये और गाँव के सभी बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
आपको बतादें की अम्मा देवता के दर्शन में पहुंचे एसपी ने दर्शन के बाद ग्रामीणों से मुलाकात की ग्रामीणों ने आभार जताया वहीं अपनी मूल समस्याओं से भी अवगत कराया एसपी ने कहा कि मैं खुद आदिवासी हु आदिवासियों की तकलीफ को करीब से समझता हूं पुलिस से डरे नही वो आपके साथ है उनके सहयोग से हमारे इलाके के माहौल को बदलना है हमारी प्राथमिकता आदिवासियों की समस्याओं को दूर कर जागरूक करना है हम पूरी तरह प्रयास रत हैं । कुछ भूल भटके युवा भाई नक्सलवाद जैसी हिंसक विचारधारा से जुड़े है उनको भी सरकार की नीतियों से जोड़कर वापस लाना है हम जल्द उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें सम्मान दिलाएंगे ।
गोरली सरपँच हिरमा मड़कम का कहना है कि पहली बार अपनी इच्छा से एसपी हमारे गांव आए हमारे लिए खुशी की बात है । ऐसे एसपी यहां रहेंगे तो समाज और यहां के लोगों को हमेशा मदद मिलती रहेगी ।