रायपुर/नवप्रदेश। Suicide : राजधानी रायपुर में सूदखोरों से परेशान होकर एक कारोबारी ने देर रात खुद का गला काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की है। कारोबारी को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका ईलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नहर पारा निवासी 56 वर्षीय कमल किशोर गोयल का मेडिकल का कारोबार है। उन्होंने कुछ लोगों से कर्जा लिया था। इधर, कर्ज देने वाले सूदखोर कमल गोयल को बार-बार परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर देर रात उन्होंने घर में रखी कांच काटने वाली मशीन से खुद के गले पर वार कर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि कमल किशोर गोयल ने कई लोगों से उधार लिया था। पिछले 12 साल से वह उधारी चुका रहे थे। जानकारी यह भी मिली है कि जिन्होंने इनको कर्ज दिया था वह इन्हें काफी परेशान कर रहे थे। फिलहाल कारोबारी का प्रारंभिक तौर पर कथन लिया गया है।
कमल किशोर गोयल के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उनको परेशान करने वाले लोगों का नाम सामने आयेगा और उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक कमल किशोर गोयल ने रजिस्टर में एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हालांकि सुसाइड नोट (Suicide) में कर्जा लेने वालों के नाम नही लिखे है। लेटर में कारोबारी ने पैसा देने वालों का नाम नही लिखा है, लेकिन सुसाइडल नोट में लिखा है कि मैं अपना जीवन त्याग रहा हूं, क्योंकि मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया है और सभी कार्यों में मेरे परिवार के कुछ सदस्यों का सिग्नेचर है उन सभी को उलझता देख मुझसे सहन नहीं हो रहा है।
वही कमल गोयल ने उस नोट के जरिए सूदखोरों से परिवार को बचाने की प्रशासन से गुहार भी लगाई है। फिलहाल गंज थाना पुलिस इस के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।