Site icon Navpradesh

Suicide : सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Suicide: Policeman posted in security committed suicide, police engaged in investigation

Suicide

रायपुर/नवप्रदेश। Suicide : भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है। ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद पर हमला कर लिया। घटना रात 8 बजे की है। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया।

SSP प्रशांत अग्रवाल एडिशनल एसपी सिटी तारकेश्वर पटेल सहित एक दर्जन आला अफसर आनन-फानन में वहां पहुंच गए थे। एकात्म परिसर के भीतर भाजपा मुख्यालय में बने क्वार्टर में पुलिसकर्मी रहता था। मुख्य द्वार के पास गार्ड रूम है। उसने वहीं खुदकुशी की। उस समय गार्ड रूम में कोई नहीं था। चारों जवान बाहर तैनात थे। धमाके की आवाज सुनकर जवान भागकर भीतर पहुंचे। कमरे में हवलदार (Suicide) की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।

बताया जा रहा है, मूल रूप से कांकेर निवासी राजकुमार नेताम छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की चौथी बटालियन में तैनात थे। उनकी ड्यूटी रजबंधा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर की सुरक्षा में लगाई गई थी। गार्ड रूम के पिछले हिस्से में पुलिस जवानों के रहने की जगह दी गई थी।

मानसिक परेशानी की संभावना

भारतीय जनता पार्टी (Suicide) के जिला मंत्री अकबर अली ने कहा कि कार्यालय से सभी नेता जा चुके थे, इसके बाद अचानक इस घटना की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होने की वजह से जवान ने खुदकुशी जैसा यह कदम उठाया होगा। फिलहाल छानबीन की जा रही है। पुलिस की SFL टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

अधिकारियों ने बताया, घटना स्थल अथवा मृतक जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसकी वजह से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 4 फरवरी को कांकेर कोरर स्थित अपने घर से लौटा था। राजकुमार की सास और ससुर की मृत्यु हाल ही में हुई है। 17 फरवरी को उनका दशगात्र है। बुधवार को वह सुबह से तनाव में था। उसकी स्थिति देखकर जवानों ने उसकी सर्विस रायफल गद्दे के नीचे गार्ड रूम में छिपा दी थी।

Exit mobile version