Site icon Navpradesh

Bilaspur Breaking : प्रेमी को मेसैज कर छात्रा ने लगाई फांसी, लिखा था- अब सीधा ऊपर ही…

suicide in love, bilaspur suicide case, teenager suicide after messaging to boyfriend, navpradesh,

suicide in love

Suicide in Love : दुपट्‌टे से ही बनाया फंदा

बिलासपुर/नवप्रदेश। प्रेम में आत्महत्या (suicide in love) का अनोखा मामला बिलासपुर में सामने आया है। 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी को मेसैज करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने ही अपने दुपट्टे से फंदा बनाया और उस पर लटक गई।

प्रेम (suicide in love) में खुदकुशी करने से पहले उसने अपने प्रेमी को मसैज किया। उसने लिखा- अलविदा यार। अब खुश रहना अपनी लाइफ में बाय-बाय अब सीधा ऊपर ही मुलाकात होगी।Ó सरकंडा अशोक विहार में रहने वाली युवती ने उस वक्त अपने कमरे में फांसी लगा ली जब घर पर कोई नहीं था। यह युवती मूल रूप से कोरबा जिले की रहने वाली है। बिलासपुर में वह अपने मां-पिता के साथ रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। उसकी और दो बहने हैं जो गांव में रहती है ।

10 मिनट की देर और चली गई जान


जिस वक्त लड़की ने मसैज किया उस वक्त उसका प्रेमी नहा रहा था। नहाने के 10 मिनट बाद उसने मेसैज देखा। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने लड़की के पड़ोसी को फोन कर उसके घर जाने को कहा और खुद भी भागते हुए पहुंचा। तब लड़की की सांसें चल रही थी। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version